Question :

‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द

Answer : C

Description :


शमां पर्यटन केन्द्र गुरुग्राम नगर में स्थित है। यह हरियाण पर्यटन निगम की ओर से सभी आधुनिक सुविधाओं ये युक्त ‘शमां’ पर्यटन केन्द्र प्राचीन दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर स्थित है।


Related Questions - 1


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 2


‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 4


जिला पानीपत के बहौली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?


A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?


A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला

View Answer