Question :

वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)


A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्तमान में 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में कुल 1,69,04,324 लोग साक्षर हैं। 2001-2011 के बीच साक्षर लोगों के बीच का अन्तर 48,10,647 है। इसी प्रकार 2001-2011 के बीच प्रतिशत अन्तर 39.78% है।


Related Questions - 1


राज्य में कितने जवाहर नवोदय विद्यालय हैं?


A) 15
B) 16
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. लाला मुरलीधर  (i) पलवल
 B. अल्ताफ हुसैन हाली  (ii) पानीपत
 C. पंडित नेकीराम शर्मा  (iii) रोहतक
 D. पंडित राम शर्मा  (iv) झज्जर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

View Answer