Question :

जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

Answer : A

Description :


यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा है यहाँ पर ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’ तथा ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्धशाह से भी संबद्ध माना जाता है। बुद्धशाह के नाम से यहाँ गुरुद्वारा भी है।


Related Questions - 1


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 2


पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 4


1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

View Answer

Related Questions - 5


रेड विशप पर्यटन स्थल कहाँ है?


A) सिरसा
B) पंचकूला
C) कैथल
D) हिसार

View Answer