Question :

जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

Answer : A

Description :


यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा है यहाँ पर ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’ तथा ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्धशाह से भी संबद्ध माना जाता है। बुद्धशाह के नाम से यहाँ गुरुद्वारा भी है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer