Question :

जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

Answer : A

Description :


यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा है यहाँ पर ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’ तथा ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्धशाह से भी संबद्ध माना जाता है। बुद्धशाह के नाम से यहाँ गुरुद्वारा भी है।


Related Questions - 1


वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 3


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer

Related Questions - 4


किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer