Question :
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली
Answer : A
जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली
Answer : A
Description :
यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा है यहाँ पर ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’ तथा ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्धशाह से भी संबद्ध माना जाता है। बुद्धशाह के नाम से यहाँ गुरुद्वारा भी है।
Related Questions - 1
आकाशवाणी हिसार की स्थापना कब हुई?
A) 1 मई, 1980
B) 15 अगस्त, 1990
C) 26 जनवरी, 1999
D) 7 मार्च, 2001
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सामान्यतः भारी मृदा | (i) बालू की प्रधानता |
B. बहुत भारी मृदा | (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ |
C. मध्यम मृदा | (iii) चीकायुक्त सिल्ट |
D. हल्की मृदा | (iv) सिल्ट युक्त |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)
Related Questions - 3
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 5
कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?
A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी