हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?
A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी
Answer : B
Description :
पंडित नेकीराम शर्मा द्वारा भिवानी से प्रकाशित पत्रिका का नाम सन्देश है। सन्देश पत्रिका एक साप्ताहिक पत्रिका है। पंडित नेकीराम शर्मा हरियाणा के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे। वे तिलक और एनी बेसेन्ट के बाद होमरुल आन्दोलन के बड़े नेता थे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव
Related Questions - 2
रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-
A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम
Related Questions - 3
हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?
A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?
A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. रमेशचन्द्र | (i) मेंहदी रचे हाथ |
B. अभिमन्यु अनन्त | (ii) लाल पसीना |
C. राजकुमार निजात | (iii) साए अपने-अपने |
D. मोहन चोपड़ा | (iv) टूटा हुआ आदमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)