बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?
A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में भिवानी बॉक्सिंग क्लब जाना जाता है विजेन्दर इस क्लब के स्टार बॉक्सरों में से एक है। 17 फरवरी, 2003 को इस क्लब की स्थापना बॉक्सिंग कोच रजिंदर सिंह के याद में की गई। भिवानी क्लब ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 2
भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?
A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ अभियान किस राज्य से आरंभ किया गया?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) जम्मू एवं कश्मीर
Related Questions - 4
हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Related Questions - 5
जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली