रानिया नामक कस्बा किसने बसाया था?
A) रायबीरु
B) राजा
C) रानियों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
रानिया कस्बा राय बीरु ने बसाया था। इसका प्राचीन नाम राजबपुर था। यह कस्बा सिरसा-जीवन नगर मार्ग पर सिरसा के पश्चिम में 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Related Questions - 1
हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख
Related Questions - 2
हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 3
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 4
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 5
पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?
A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं