Question :
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Answer : C
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Answer : C
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’ असत्य है। हरियाणा राज्य के गठन के उपरान्त उस राज्य में सड़क की कुल लम्बाई 5100 किमी. थी। जबकि कथन ‘2’ सत्य है, क्योंकि वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
Related Questions - 1
गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?
A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सूरदास ने किससे संगीत की शिक्षा ली?
A) हरिदास
B) बल्लभाचार्य
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?
A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना
Related Questions - 4
प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?
A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं