निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Answer : C
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’ असत्य है। हरियाणा राज्य के गठन के उपरान्त उस राज्य में सड़क की कुल लम्बाई 5100 किमी. थी। जबकि कथन ‘2’ सत्य है, क्योंकि वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
Related Questions - 1
देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार
Related Questions - 2
पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक
Related Questions - 3
राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?
A) 20%
B) 25%
C) 36%
D) 45%
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?
A) अर्जुन पुरस्कार
B) भीम पुरस्कार
C) एकलव्य पुरस्कार
D) द्रोण पुरस्कार
Related Questions - 5
कृषि विभाग द्वारा हरियाणा में उपमण्डल स्तर पर भूमि एवं जल परीक्षण की गई हैं?
A) 10
B) 20
C) 30
D) 40