Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

Answer : C

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’ असत्य है। हरियाणा राज्य के गठन के उपरान्त उस राज्य में सड़क की कुल लम्बाई 5100 किमी. थी। जबकि कथन ‘2’ सत्य है, क्योंकि वर्तमान समय में हरियाणा राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।


Related Questions - 1


राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?


A) 15.27%
B) 21.75%
C) 17.11%
D) 9.85%

View Answer

Related Questions - 2


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 3


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

View Answer

Related Questions - 4


लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) हरनौल
B) सौन्ध
C) साँघेल
D) खोखराकोट

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

View Answer