Question :
A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी
Answer : A
अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?
A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी
Answer : A
Description :
अचपल ख्याल संगीत के प्रसिद्ध गायक थे। ये दिल्ली घराने से संबंधित थे। अचपल अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के संगीत उस्ताद थे। इन्हें दिल्ली संगीत घराने का संस्थापक कहा जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Related Questions - 2
राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. हर्ष एवं पुष्यभूति वंश का परिचय देने वाला ताम्रपत्र | (i) पेहोवा |
| B. नौवीं शताब्दी का भोजदेव का अभिलेख | (ii) सोनीपत |
| C. पशुपति सम्प्रदाय से सम्बन्धित अभिलेख | (iii) जगाधरी (धुन) |
| D. बारहखड़ी की लिखाई का प्रामण देने वाला अभिलेख | (iv) सिरसा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)