Question :

निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

Answer : D

Description :


हरियाणा के झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में जन्मे बालमुकुन्द गुप्त जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिन्दी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों- अखबारे चुनार और कोहिनूर तथा हिन्दी पत्रों, हिन्दुस्तान हिन्दी बंगवासी एवं भारत मित्र का संपादन किया था।


Related Questions - 1


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 2


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

View Answer

Related Questions - 5


NH-1 को राज्य में करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोला गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer