निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Answer : D
Description :
हरियाणा के झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में जन्मे बालमुकुन्द गुप्त जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिन्दी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों- अखबारे चुनार और कोहिनूर तथा हिन्दी पत्रों, हिन्दुस्तान हिन्दी बंगवासी एवं भारत मित्र का संपादन किया था।
Related Questions - 1
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?
A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल
Related Questions - 3
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 4
अम्बाला से शिमला कौन-सा राजमार्ग जाता है?
A) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-10
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-22
Related Questions - 5
23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966