Question :
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Answer : D
निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Answer : D
Description :
हरियाणा के झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में जन्मे बालमुकुन्द गुप्त जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिन्दी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों- अखबारे चुनार और कोहिनूर तथा हिन्दी पत्रों, हिन्दुस्तान हिन्दी बंगवासी एवं भारत मित्र का संपादन किया था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।
Related Questions - 2
भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में
Related Questions - 3
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बुद्धो माता का मेला | (i) गुड़गाँव |
| B. गोगापीर मेला | (ii) फरीदाबाद |
| C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
| D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 5
1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली