निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र
Answer : D
Description :
हरियाणा के झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में जन्मे बालमुकुन्द गुप्त जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिन्दी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों- अखबारे चुनार और कोहिनूर तथा हिन्दी पत्रों, हिन्दुस्तान हिन्दी बंगवासी एवं भारत मित्र का संपादन किया था।
Related Questions - 1
नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?
A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह
Related Questions - 3
निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?
A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव
Related Questions - 4
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स
Related Questions - 5
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की