Question :

निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

Answer : D

Description :


हरियाणा के झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में जन्मे बालमुकुन्द गुप्त जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिन्दी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों- अखबारे चुनार और कोहिनूर तथा हिन्दी पत्रों, हिन्दुस्तान हिन्दी बंगवासी एवं भारत मित्र का संपादन किया था।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन के पास लगभग कितनी बसें हैं?


A) 3800 बसें
B) 5000 बसें
C) 4250 बसें
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer