Question :
A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान
Answer : A
निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?
A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान
Answer : A
Description :
राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में पंडित लाला दीनबन्धु गुप्त सम्मान दिया जाता है। 2014 का पंडित लाला दीनबन्धु गुप्त सम्मान रेवाड़ी के सत्येन्द्र चतुर्वेदी को दिया गया। इस पुरस्कार के तहत 1.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
Related Questions - 1
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
| B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
| C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
| D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?
A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द
Related Questions - 5
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में