Question :
A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?
A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार रेवाड़ी जिले के कुण्ड में मिलता है। यहाँ के स्लेट पत्थर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह पत्थर महीन कणों वाला रुपान्तरित शैल है। यह बलबूटेदार और समांगी होता है।
Related Questions - 1
किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी
Related Questions - 2
हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।
(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़
(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
Related Questions - 4
‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?
A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण
Related Questions - 5
लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।
A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं