Question :

स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?


A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


स्लेट पत्थर का विशाल भंडार रेवाड़ी जिले के कुण्ड में मिलता है। यहाँ के स्लेट पत्थर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह पत्थर महीन कणों वाला रुपान्तरित शैल है। यह बलबूटेदार और समांगी होता है।


Related Questions - 1


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer