Question :
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Answer : A
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Answer : A
Description :
हरियाणा सरकार सीवर के गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर कार्य कर रही है। इस तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन को कजाकस्तान की यात्रा पर जाना है।
Related Questions - 1
वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?
A) चौधरी देवीलाल
B) बदलुराम
C) चौधरी छोटूराम
D) बाबू दयाल शर्मा
Related Questions - 2
‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?
A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज
Related Questions - 3
निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?
A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल
Related Questions - 4
सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।
A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त