निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Answer : A
Description :
हरियाणा सरकार सीवर के गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर कार्य कर रही है। इस तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन को कजाकस्तान की यात्रा पर जाना है।
Related Questions - 1
पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?
A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा भिलाई नाथ का मेला | (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी) |
B. तीज का मेला | (ii) बैसाख पक्ष नवमी |
C. भूरा भवनी मेला | (iii) श्रावण शुल्क तृतीया |
D. हनुमानजी का मेला | (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
12वीं तक मुक्त शिक्षा व्यवस्था किसके लिए की गई है?
A) बालिकाओं के लिए
B) महिलाओं के लिए
C) बालकों के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?
A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%