निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Answer : A
Description :
हरियाणा सरकार सीवर के गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर कार्य कर रही है। इस तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन को कजाकस्तान की यात्रा पर जाना है।
Related Questions - 1
‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?
A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)
Related Questions - 2
किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?
A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर
Related Questions - 3
हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ | (i) अग्रोहा |
B. सूर्य की मूर्ति | (ii) बाहणास |
C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति | (iii) फिजिलपुर |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)