Question :

12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

Answer : B

Description :


12 अक्टूबर, 1888 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा हुई। इसी दिन कांग्रेस के रोहतक इकाई का गठन भी हुआ। इस पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता तुरबिज खाँ ने किया था। इस सभा को लाला लाजपत राय ने भी संबोधित किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?


A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को

View Answer

Related Questions - 2


करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी में कौन-से मल्टी इन्टेलीजेन्स स्कूल की स्थापना की जा रही है?


A) मॉडल स्कूल
B) एस राधाकृष्णन स्कूल
C) कस्तूरबा गाँधी विद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

View Answer