Question :

12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

Answer : B

Description :


12 अक्टूबर, 1888 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा हुई। इसी दिन कांग्रेस के रोहतक इकाई का गठन भी हुआ। इस पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता तुरबिज खाँ ने किया था। इस सभा को लाला लाजपत राय ने भी संबोधित किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य मे कितने असैनिक हवाई अड्डे हैं?


A) 8
B) 7
C) 6
D) 14

View Answer

Related Questions - 2


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer