तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?
A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश
Answer : A
Description :
तोमर शासन काल की जानकारी ‘यशस्तिलक चम्पू’ नामक ग्रन्थ से प्राप्त होती है। ये उत्तर भारत का एक क्षत्रिय राजपूत राजवंश था। तोमरों ने ही दिल्ली की स्थापना दिहिलिका के नाम से की थी। दिल्ली पर विक्रम ने 10वीं से 11वीं शताब्दी तक शासन किया। इनकी एक शाखा राजस्थान की तरफ है, जिसने जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों पर बहुत समय तक शासन किया। दूसरी शाखा ग्वालियर पर अधिकार कर 150 वर्षों तक शासन किया।
Related Questions - 1
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 2
अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग
Related Questions - 3
हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
Related Questions - 4
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Related Questions - 5
भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?
A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं