Question :

तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

Answer : A

Description :


तोमर शासन काल की जानकारी ‘यशस्तिलक चम्पू’ नामक ग्रन्थ से प्राप्त होती है। ये उत्तर भारत का एक क्षत्रिय राजपूत राजवंश था। तोमरों ने ही दिल्ली की स्थापना दिहिलिका के नाम से की थी। दिल्ली पर विक्रम ने 10वीं से 11वीं शताब्दी तक शासन किया। इनकी एक शाखा राजस्थान की तरफ है, जिसने जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों पर बहुत समय तक शासन किया। दूसरी शाखा ग्वालियर पर अधिकार कर 150 वर्षों तक शासन किया।


Related Questions - 1


कल्लन खाँ किसके शिष्य थे?


A) हाफिज खाँ
B) उमराव खाँ
C) होद्दू खाँ
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 2


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


बल्लभगढ़ में गुडईयर कम्पनी द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है?


A) टायर
B) कार
C) सिलाई मशीन
D) सीमेंट

View Answer