Question :

तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

Answer : A

Description :


तोमर शासन काल की जानकारी ‘यशस्तिलक चम्पू’ नामक ग्रन्थ से प्राप्त होती है। ये उत्तर भारत का एक क्षत्रिय राजपूत राजवंश था। तोमरों ने ही दिल्ली की स्थापना दिहिलिका के नाम से की थी। दिल्ली पर विक्रम ने 10वीं से 11वीं शताब्दी तक शासन किया। इनकी एक शाखा राजस्थान की तरफ है, जिसने जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों पर बहुत समय तक शासन किया। दूसरी शाखा ग्वालियर पर अधिकार कर 150 वर्षों तक शासन किया।


Related Questions - 1


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?


A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?


A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख

View Answer