Question :

तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

Answer : A

Description :


तोमर शासन काल की जानकारी ‘यशस्तिलक चम्पू’ नामक ग्रन्थ से प्राप्त होती है। ये उत्तर भारत का एक क्षत्रिय राजपूत राजवंश था। तोमरों ने ही दिल्ली की स्थापना दिहिलिका के नाम से की थी। दिल्ली पर विक्रम ने 10वीं से 11वीं शताब्दी तक शासन किया। इनकी एक शाखा राजस्थान की तरफ है, जिसने जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों पर बहुत समय तक शासन किया। दूसरी शाखा ग्वालियर पर अधिकार कर 150 वर्षों तक शासन किया।


Related Questions - 1


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में विशेष रुप से कपास का उत्पादन कहा होता है?


A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

View Answer