Question :

राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य का गठन 1 नवम्बर, 1966 को किया गया था। हरियाणा के गठन के समय तीसरी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था, जो कि 1961-1966 तक था। इसके उपरान्त एक वर्षीय रोलिंग योजना को आरम्भ किया गया।


Related Questions - 1


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer