Question :

होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?


A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


होली के दो सप्ताह पूर्व फाग नृत्य का आयोजन किया जाता है। यह नृत्य रात्रि में स्त्रियों द्वारा किया जाता है। कहीं-कहीं इसका आयोजन पुरुषों द्वारा भी किया जाता है। इसमें पुरुष स्त्रियों के नृत्य को नहीं देख सकते हैं। 


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 2


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 4


अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?


A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer