Question :

भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?


A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में

Answer : C

Description :


भारत स्टार्ट केमिकल लिमिटेड की स्थापना, हरियाणा के यमुनानगर में 1938 में हुई थी। जब मिश्री लाल करन चंद थापर ने इस कंपनी इंडियन स्टार्च एण्ड केमिकल लिमिटेड के रुप में प्रोत्साहित किया, बाद में यही कंपनी भारत स्टार्च केमिकल के रुप में जानी गई।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%

View Answer

Related Questions - 2


जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाईयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?


A) दुबई
B) जर्मनी
C) दक्षिण अफ्रीका
D) उपर्युक्त सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।

 

(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii)  हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।


A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

View Answer

Related Questions - 5


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer