Question :

किस विश्वविद्यालय को एफीलिएटिंग विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?


A) लिंग्या विश्वविद्यालय
B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
C) दीनबन्दु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


थानेश्वर जिसे बौद्ध एवं जैन साहित्य में ‘भूण’ या ’थूणा’ नाम से उल्लेखित किया गया है। आगे चलकर इसे स्थाणीश्वर कहा जाने लगा। यह श्रीकंठ जनपद की राजधानी बना। कुछ समय पश्चात् वर्धन वंश का उदय यहीं हुआ।


Related Questions - 1


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 4


‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान किस राज्य द्वारा चलाया जा रहा है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कौन-सा पदक जीता है?


A) स्वर्ण
B) सिल्वर
C) कांस्य
D) पदक नहीं जीता

View Answer