Question :

हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

Answer : B

Description :


हरियाणा की अनाज एवं कपास मण्डी हिसार को कहा जाता है। यहाँ कि जलवायु शुष्क है, जिसके कारण यहाँ गेहूँ एवं कपास का उत्पादन अत्यधिक होता है। हिसार की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने एक दुर्ग के रुप में की थी।


Related Questions - 1


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?


A) औद्योगिक श्रमिक
B) शिक्षा
C) सामाजिक क्षेत्र
D) खेल में

View Answer

Related Questions - 2


घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?


A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध

View Answer

Related Questions - 3


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 4


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

View Answer