Question :

हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

Answer : B

Description :


हरियाणा की अनाज एवं कपास मण्डी हिसार को कहा जाता है। यहाँ कि जलवायु शुष्क है, जिसके कारण यहाँ गेहूँ एवं कपास का उत्पादन अत्यधिक होता है। हिसार की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने एक दुर्ग के रुप में की थी।


Related Questions - 1


कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?


A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?


A) खेल संस्थायों को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडियम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?


A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी

View Answer