Question :

हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Answer : D

Description :


हरियाणा में साहित्य अकादमी की स्थापना 9 जुलाई, 1970 को की गई। इस अकादमी द्वारा विभिन्न क्षेत्र में लेखन करने वाले साहित्यकारों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया जाता है। भारत सरकार द्वारा साहित्य अकादमी की औपचारिक शुरुआत 1954 में की गई। हरियाणा में कुल 5 साहित्य अकादमी हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 2


किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer

Related Questions - 3


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer