Question :

‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?


A) गुड़गाँव
B) अम्बाला
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

Answer : D

Description :


एस्बेस्टस नामक खनिज हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिला में पाया जाता है। इसके अलावा यहाँ चूना-पत्थर, चीनी-मिट्टी, ताँबा, कैल्साइड, कायनाइट एवं वर्मिक्यूलाइट जैसे खनिज पदार्थ भी पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?


A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन

View Answer