हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?
A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया
Answer : D
Description :
हरियाणा का साहित्य अकादमी पुरस्कार 1991 अशोक भाटिया को प्रदान किया गया। अशोक भाटिया को उनकी पुस्तक ‘समुद्र का संसार’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अशोक भाटिया हरियाणा साहित्य अकादमी के प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता थे।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 6
Related Questions - 2
किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?
A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव
Related Questions - 3
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 600
C) 700
D) 100
Related Questions - 4
राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?
A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।