12वीं पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम प्रस्तावित राशि परिव्यय किस क्षेत्र का है?
A) ग्रामीण विकास
B) विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण
C) परिवहन
D) उद्योग एवं खनन
Answer : B
Description :
12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत सबसे कम राशि का आवंटन राशि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण को की गई। इस योजना में सबसे पहले समावेशी विकास की अवधारणा को रखा गया, जिसके द्वारा सभी को आर्थिक तरक्ती का लाभ मिल सके। इस योजना काल के दौरान 9.9 प्रतिशत का वार्षिक वृद्धि लक्ष्य रखा गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक
Related Questions - 3
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी
Related Questions - 4
दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?
A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द
Related Questions - 5
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें
विद्रोह | तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता |
A. जीन्द का विद्रोह | (i) 1814 ई. प्रताप सिंह |
B. बनावली का विद्रोह | (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह |
C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर | (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब |
D. लाड़वा का विद्रोह | (iv) 1845 ई. अजीत सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)