किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Answer : C
Description :
हरियाणा में पंजाबी को द्वितीय राजभाषा के रुप में स्वीकार किया गया। हरियाणा राज्य 1 नवम्बर, 1966 को अस्तित्व में आया, परन्तु उस समय पंजाब राज्य से अलग होने के बाद भाषा को अपनाने का प्रश्न मुख्य रुप से उभरा। वस्तुतः हरियाणा क्षेत्र में अधिकतर हिन्दी भाषी लोग थे अतः यहाँ हिन्दी को प्रथम राजभाषा के रुप में स्वीकार किया गया।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता का मेला | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर मेला | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 3
‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?
A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल
Related Questions - 4
इंग्लैण्ड कण्टेनर डिपो कहाँ स्थापित किया गया?
A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?
A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर