Question :

निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

Answer : D

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘2’ एवं ‘3’ सत्य हैं। परन्तु कथन ‘4’ असत्य है। चेन्नई तक जाने के लिए सीधा कोई रेलमार्ग नहीं है। यद्यपि दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र  से होते हुए जाया जा सकता है।


Related Questions - 1


अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया है?


A) 5%
B) 3%
C) 10%
D) 12%

View Answer

Related Questions - 2


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 4


कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) पंचकूला
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 5


काबुली बाग मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) नारनौल
C) हथीन
D) थानेसर

View Answer