Question :

निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

Answer : D

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘2’ एवं ‘3’ सत्य हैं। परन्तु कथन ‘4’ असत्य है। चेन्नई तक जाने के लिए सीधा कोई रेलमार्ग नहीं है। यद्यपि दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र  से होते हुए जाया जा सकता है।


Related Questions - 1


राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?


A) पाग
B) फाका
C) साफा
D) अंगा

View Answer

Related Questions - 2


‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?


A) पंडित हरिपुष्प
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) छज्जूराम शास्त्री
D) सूरदास

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


सूरदास ने किससे संगीत की शिक्षा ली?


A) हरिदास
B) बल्लभाचार्य
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer