Question :
A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है
Answer : D
निम्न में से कौन सत्य नहीं है?
A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है
Answer : D
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘2’ एवं ‘3’ सत्य हैं। परन्तु कथन ‘4’ असत्य है। चेन्नई तक जाने के लिए सीधा कोई रेलमार्ग नहीं है। यद्यपि दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से होते हुए जाया जा सकता है।
Related Questions - 1
भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?
A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी
Related Questions - 3
शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आरामए-कौसर बाग’ कहाँ स्थित है?
A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में
Related Questions - 4
हरियाणा के किस नगर में शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद् की स्थापना की गई है?
A) रोहतक
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) भिवानी
Related Questions - 5
आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?
A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय