Question :

निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

Answer : D

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘2’ एवं ‘3’ सत्य हैं। परन्तु कथन ‘4’ असत्य है। चेन्नई तक जाने के लिए सीधा कोई रेलमार्ग नहीं है। यद्यपि दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र  से होते हुए जाया जा सकता है।


Related Questions - 1


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 2


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हिसार का बेहद प्रचलित नृत्य है?


A) गणगौर प्रजा नृत्य
B) रतवाई नृत्य
C) सागं नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?


A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?


A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई

View Answer