Question :

निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

Answer : D

Description :


उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘2’ एवं ‘3’ सत्य हैं। परन्तु कथन ‘4’ असत्य है। चेन्नई तक जाने के लिए सीधा कोई रेलमार्ग नहीं है। यद्यपि दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र  से होते हुए जाया जा सकता है।


Related Questions - 1


बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?


A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल

View Answer

Related Questions - 4


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

View Answer