Question :

राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

Answer : A

Description :


गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की पूजा की जाती है। यह भाद्रपद (शुल्क पक्ष) में चतुर्थी को मनाया जाता है इसका प्रारम्भ गणपति स्थापना के साथ होता है तथा इसका अन्त 10 दिन बाद अनन्त चतुर्दशी के दिन होता है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर  सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रजनन  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?


A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी

View Answer

Related Questions - 4


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?


A) 7
B) 4
C) 6
D) 2

View Answer