Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

Answer : C

Description :


सामान्यतयः भारी मृदा ‘सिल्ट युक्त’ होती है और बहुत भारी मृदा चीका सिल्ट युक्त मध्यम मृदा ‘सुप्रवाहित एवं उपजाऊ’ होती है। जबकि हल्की मृदा शुष्क भूमि कृषि के लिए उत्तम समझी जाती है। हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में रेतीली दोमट मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि भारी और बहुत भारी मृदा को ‘डाकर मृदा’ के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?


A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में वर्ष 2018 तक कितने जिला परिषद हैं?


A) 18
B) 21
C) 24
D) 22

View Answer

Related Questions - 3


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 4


पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer