Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

Answer : C

Description :


सामान्यतयः भारी मृदा ‘सिल्ट युक्त’ होती है और बहुत भारी मृदा चीका सिल्ट युक्त मध्यम मृदा ‘सुप्रवाहित एवं उपजाऊ’ होती है। जबकि हल्की मृदा शुष्क भूमि कृषि के लिए उत्तम समझी जाती है। हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में रेतीली दोमट मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि भारी और बहुत भारी मृदा को ‘डाकर मृदा’ के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 3


जैन साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में इनका प्रमुख स्थान है?


A) पुष्पदन्त
B) कृष्ण गोस्वामी
C) शंकर लाल शुक्ल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) सिख
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद

View Answer