Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

Answer : C

Description :


सामान्यतयः भारी मृदा ‘सिल्ट युक्त’ होती है और बहुत भारी मृदा चीका सिल्ट युक्त मध्यम मृदा ‘सुप्रवाहित एवं उपजाऊ’ होती है। जबकि हल्की मृदा शुष्क भूमि कृषि के लिए उत्तम समझी जाती है। हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में रेतीली दोमट मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि भारी और बहुत भारी मृदा को ‘डाकर मृदा’ के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 2


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 3


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रभाषा हिन्दी का जन्म कौन-सी बोली से हुआ है?


A) रेवाड़ी
B) राजस्थानी
C) हरियाणवी बोली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?


A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये

View Answer