Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

Answer : C

Description :


सामान्यतयः भारी मृदा ‘सिल्ट युक्त’ होती है और बहुत भारी मृदा चीका सिल्ट युक्त मध्यम मृदा ‘सुप्रवाहित एवं उपजाऊ’ होती है। जबकि हल्की मृदा शुष्क भूमि कृषि के लिए उत्तम समझी जाती है। हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में रेतीली दोमट मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि भारी और बहुत भारी मृदा को ‘डाकर मृदा’ के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?


A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कल्लन खाँ किसके शिष्य थे?


A) हाफिज खाँ
B) उमराव खाँ
C) होद्दू खाँ
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 3


‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?


A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 4


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 5


करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?


A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का

View Answer