Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

Answer : C

Description :


सामान्यतयः भारी मृदा ‘सिल्ट युक्त’ होती है और बहुत भारी मृदा चीका सिल्ट युक्त मध्यम मृदा ‘सुप्रवाहित एवं उपजाऊ’ होती है। जबकि हल्की मृदा शुष्क भूमि कृषि के लिए उत्तम समझी जाती है। हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्र में रेतीली दोमट मृदा पाई जाती है। ध्यातव्य है कि भारी और बहुत भारी मृदा को ‘डाकर मृदा’ के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


चोर गुम्बद किस जिले में है?


A) नारनौल
B) हिसार
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer