तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Answer : A
Description :
तरावड़ी जिसे तराइन भी कहा जाता है। यह करनाल से लगभग 10 मील पश्चिम दिशा में स्थित एक कस्बा है। इस स्थल पर दो ऐतिहासिक युद्ध लड़े गए। उत्तर-पश्चिम से आने वाले विदेशी आक्रमणकर्ताओं की मुठभेड़ भारतीय शासकों के साथ इसी मैदान में होती थी। सन् 1191 में अफगानिस्तान की गोर रियासत के शासक मुहम्मद गोरी ने प्रथम बार आक्रमण किया। इस आक्रमण का सामना दिल्ली एवं अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान ने किया जिसमें मुहम्मद गोरी परास्त हुआ और उसे अफगानिस्तान भागना पड़ा।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
|
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
| A. नरवाना | (i) अम्बाला |
| B. शाहा | (ii) जींद |
| C. राई | (iii) सिरसा |
| D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?
A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 3
प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?
A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी
Related Questions - 4
वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन के पास लगभग कितनी बसें हैं?
A) 3800 बसें
B) 5000 बसें
C) 4250 बसें
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
भिवानी में पहली सूती वस्त्र बनाने की मिल कब लगी थी?
A) 1960 ई.
B) 1950 ई.
C) 1945 ई.
D) 1975 ई.