तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Answer : A
Description :
तरावड़ी जिसे तराइन भी कहा जाता है। यह करनाल से लगभग 10 मील पश्चिम दिशा में स्थित एक कस्बा है। इस स्थल पर दो ऐतिहासिक युद्ध लड़े गए। उत्तर-पश्चिम से आने वाले विदेशी आक्रमणकर्ताओं की मुठभेड़ भारतीय शासकों के साथ इसी मैदान में होती थी। सन् 1191 में अफगानिस्तान की गोर रियासत के शासक मुहम्मद गोरी ने प्रथम बार आक्रमण किया। इस आक्रमण का सामना दिल्ली एवं अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान ने किया जिसमें मुहम्मद गोरी परास्त हुआ और उसे अफगानिस्तान भागना पड़ा।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।
A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल
Related Questions - 2
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद
Related Questions - 3
पीर मुबारक शाह की दरगाह किस स्थान पर स्थित है?
A) गोहाना
B) कलियाणा
C) थानेसर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
“महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय” हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
A) रोहतक
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रेवाड़ी
Related Questions - 5
किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी