तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Answer : A
Description :
तरावड़ी जिसे तराइन भी कहा जाता है। यह करनाल से लगभग 10 मील पश्चिम दिशा में स्थित एक कस्बा है। इस स्थल पर दो ऐतिहासिक युद्ध लड़े गए। उत्तर-पश्चिम से आने वाले विदेशी आक्रमणकर्ताओं की मुठभेड़ भारतीय शासकों के साथ इसी मैदान में होती थी। सन् 1191 में अफगानिस्तान की गोर रियासत के शासक मुहम्मद गोरी ने प्रथम बार आक्रमण किया। इस आक्रमण का सामना दिल्ली एवं अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान ने किया जिसमें मुहम्मद गोरी परास्त हुआ और उसे अफगानिस्तान भागना पड़ा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Related Questions - 3
फरीदाबाद में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित बिजली हरियाणा तक किस स्टेशन द्वारा पहुँचाई जाने की योजना है?
A) सब स्टेशन
B) इन्फोरफोरेट स्टेशन
C) पॉवर स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Related Questions - 5
हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।
A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।