Question :

तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?


A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन

Answer : A

Description :


तरावड़ी जिसे तराइन भी कहा जाता है। यह करनाल से लगभग 10 मील पश्चिम दिशा में स्थित एक कस्बा है। इस स्थल पर दो ऐतिहासिक युद्ध लड़े गए। उत्तर-पश्चिम से आने वाले विदेशी आक्रमणकर्ताओं की मुठभेड़ भारतीय शासकों के साथ इसी मैदान में होती थी। सन् 1191 में अफगानिस्तान की गोर रियासत के शासक मुहम्मद गोरी ने प्रथम बार आक्रमण किया। इस आक्रमण का सामना दिल्ली एवं अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान ने किया जिसमें मुहम्मद गोरी परास्त हुआ और उसे अफगानिस्तान भागना पड़ा।


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer