Question :

शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


शाहबाद मारकंडा जी. टी. रोड. पर कुरुक्षेत्र से 23 किलोमीटर की दूरी पर मारकंडा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह कस्बा बादशाह अकबर के शासन काल में इसी नाम के परगने का मुख्यालय था। इसी स्थान पर महर्षि मारकण्डेश्वर की तपस्या स्थली है।


Related Questions - 1


हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें


A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?


A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer