Question :

शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


शाहबाद मारकंडा जी. टी. रोड. पर कुरुक्षेत्र से 23 किलोमीटर की दूरी पर मारकंडा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह कस्बा बादशाह अकबर के शासन काल में इसी नाम के परगने का मुख्यालय था। इसी स्थान पर महर्षि मारकण्डेश्वर की तपस्या स्थली है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘क्लस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?


A) फूल
B) फल
C) सब्जी
D) मसाला

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer