Question :

शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


शाहबाद मारकंडा जी. टी. रोड. पर कुरुक्षेत्र से 23 किलोमीटर की दूरी पर मारकंडा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह कस्बा बादशाह अकबर के शासन काल में इसी नाम के परगने का मुख्यालय था। इसी स्थान पर महर्षि मारकण्डेश्वर की तपस्या स्थली है।


Related Questions - 1


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 2


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 3


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 4


जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरी का नाम सन् 1939 मे डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?


A) सन् 1940 में
B) सन् 1946 में
C) सन् 1958 में
D) सन् 1968 में

View Answer

Related Questions - 5


तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?


A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू

View Answer