Question :

शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


शाहबाद मारकंडा जी. टी. रोड. पर कुरुक्षेत्र से 23 किलोमीटर की दूरी पर मारकंडा नदी के किनारे बसा हुआ है। यह कस्बा बादशाह अकबर के शासन काल में इसी नाम के परगने का मुख्यालय था। इसी स्थान पर महर्षि मारकण्डेश्वर की तपस्या स्थली है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer

Related Questions - 3


मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?


A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

View Answer