Question :

हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?


A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600

Answer : B

Description :


हरियाणा के नामकरण से संबंधित सारवार शिलालेख 1385 विक्रमी सम्वत् का है।


Related Questions - 1


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रोहतक  आकाशवाणी केन्द्र  (i) वर्ष 2002
 B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र  (ii) वर्ष 1999
 C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र  (iii) वर्ष 1991
 D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार  (iv) वर्ष 1976

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer