Question :

प्रसिद्ध दुर्गाभवन मंदिर किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) जींद
D) करनाल

Answer : B

Description :


प्रसिद्ध दुर्गाभवन मन्दिर हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित है। दुर्गाभवन हिन्दुओं का प्रमुख तीर्थस्थल है। दुर्गा भवन मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है। कुछ लोग तो मंदिर में पूजा –अर्चना किए बिना अन्य तक ग्रहण नहीं करते। दुर्गा भवन मंदिर में निर्माण वर्ष 1966 में हुआ था। मंदिर में लोगों की अपार श्रद्धा है सुबह-शाम श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।


Related Questions - 1


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 3


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer

Related Questions - 4


गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?


A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer