Question :

प्रसिद्ध दुर्गाभवन मंदिर किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) जींद
D) करनाल

Answer : B

Description :


प्रसिद्ध दुर्गाभवन मन्दिर हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित है। दुर्गाभवन हिन्दुओं का प्रमुख तीर्थस्थल है। दुर्गा भवन मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है। कुछ लोग तो मंदिर में पूजा –अर्चना किए बिना अन्य तक ग्रहण नहीं करते। दुर्गा भवन मंदिर में निर्माण वर्ष 1966 में हुआ था। मंदिर में लोगों की अपार श्रद्धा है सुबह-शाम श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।


Related Questions - 1


ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 3


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 5


राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?


A) 2%
B) 3%
C) 7%
D) 12%

View Answer