Question :

किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

Answer : B

Description :


बलुई दोमट मिट्टी का विस्तार हरियाणा के पश्चिम भाग में घग्घर नदी के उत्तर में सिरसा तहसील के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में है यह मृदा नरम है। इसमें बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात रहता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें


A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि

View Answer