Question :

किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

Answer : B

Description :


बलुई दोमट मिट्टी का विस्तार हरियाणा के पश्चिम भाग में घग्घर नदी के उत्तर में सिरसा तहसील के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में है यह मृदा नरम है। इसमें बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात रहता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?


A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक

View Answer

Related Questions - 2


बड़खल झील कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पलवल
C) बल्लभगढ़
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 4


पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में

View Answer

Related Questions - 5


जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?


A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख

View Answer