Question :
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Answer : B
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Answer : B
Description :
बलुई दोमट मिट्टी का विस्तार हरियाणा के पश्चिम भाग में घग्घर नदी के उत्तर में सिरसा तहसील के कुछ गाँवों में तथा डबवाली तहसील में है यह मृदा नरम है। इसमें बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात रहता है।
Related Questions - 1
भिवानी में पहली सूती वस्त्र बनाने की मिल कब लगी थी?
A) 1960 ई.
B) 1950 ई.
C) 1945 ई.
D) 1975 ई.
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?
A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास
Related Questions - 3
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 4
हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी
Related Questions - 5
राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?
A) 864
B) 870
C) 850
D) 854