डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : A
Description :
डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार हरियाणा में दो प्रकार की मुख्य जलवायु पाई जाती है। पहली है- महाद्वीपीय जलवायु एवं दूसरी है उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून युक्त जलवायु। हरियाणा में औसत वर्षा 300 मिली लीटर से लेकर 1100 मिलीलीटर तक होती है। गर्मियों में अनेकों बार दिन का तापमान 48⁰C तक एवं सर्दियों में रात का तापमान 0⁰C तक भी चला जाता है।
Related Questions - 1
1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?
A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?
A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना
Related Questions - 4
किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी
Related Questions - 5
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी