Question :

डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : A

Description :


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार हरियाणा में दो प्रकार की मुख्य जलवायु पाई जाती है। पहली है- महाद्वीपीय जलवायु एवं दूसरी है उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून युक्त जलवायु। हरियाणा में औसत वर्षा 300 मिली लीटर से लेकर 1100 मिलीलीटर तक होती है। गर्मियों में अनेकों बार दिन का तापमान 48⁰C तक एवं सर्दियों में रात का तापमान 0⁰C तक भी चला जाता है।


Related Questions - 1


‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?


A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?


A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?


A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मंजीरा नृत्य  (i) मेवात
 B. लूर नृत्य  (ii) बाँगर क्षेत्र
 C. गणगौर नृत्य  (iii) हिसार
 D. रास नृत्य  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. भीम पुरस्कार  (i) हिन्दी साहित्य
 B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार  (ii) उर्दू पुरस्कार
 C. हाली पुरस्कार  (iii) कविता  लेखन
 D. सूर सम्मान  (iv) खेल क्षेत्र में

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer