डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : A
Description :
डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार हरियाणा में दो प्रकार की मुख्य जलवायु पाई जाती है। पहली है- महाद्वीपीय जलवायु एवं दूसरी है उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून युक्त जलवायु। हरियाणा में औसत वर्षा 300 मिली लीटर से लेकर 1100 मिलीलीटर तक होती है। गर्मियों में अनेकों बार दिन का तापमान 48⁰C तक एवं सर्दियों में रात का तापमान 0⁰C तक भी चला जाता है।
Related Questions - 1
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत
Related Questions - 2
घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Related Questions - 3
भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 4
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Related Questions - 5
कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?
A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम