Question :

राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में कच्चा लोहा महेन्द्रगढ़ में पाया जाता है। इसके अलावा यहाँ मैंगनीज, कायनाइट, वर्मिक्यूलाइट एवं ताम्र अयस्क जैसे खनिज भी पाए जाते हैं। यहाँ एस्बेस्टस और मार्बल पत्थर जैसे खनिज पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 2


मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

View Answer

Related Questions - 5


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?


A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक

View Answer