Question :

राज्य में कच्चा लोहा कहाँ पाया जाता है?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में कच्चा लोहा महेन्द्रगढ़ में पाया जाता है। इसके अलावा यहाँ मैंगनीज, कायनाइट, वर्मिक्यूलाइट एवं ताम्र अयस्क जैसे खनिज भी पाए जाते हैं। यहाँ एस्बेस्टस और मार्बल पत्थर जैसे खनिज पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 2


टांगरी किस नदी का प्रमुख सहायक नदी है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?


A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer