Question :

राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 15
B) 20
C) 21
D) 12

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 29 जुलाई, 2016 को पशुधन बीमा योजना का आरंभ किया गया। यह बीमा योजना गाय, भैंस बैल, ऊँट, भेड़, बकरी, सुअर आदि पर लागू है। जिनमें से गाय, भैंस, बैल तथा ऊँट पर प्रीमियम 100 रुपये का लाभ तथा अन्य पर 25 रुपये का बीमा प्रीमियम लाभ होगा।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है।


A) बी पी एल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना।
B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
C) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
D) पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना

View Answer

Related Questions - 2


1966 ई. में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी?


A) भजनलाल
B) चौधरी बंसीलाल
C) सैफ अली खान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भूमि संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है।


A) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
B) कृषि जल प्रबंधन में सुधार करना
C) क्षारीय भूमि में सुधार करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 5


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer