Question :

राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 15
B) 20
C) 21
D) 12

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 29 जुलाई, 2016 को पशुधन बीमा योजना का आरंभ किया गया। यह बीमा योजना गाय, भैंस बैल, ऊँट, भेड़, बकरी, सुअर आदि पर लागू है। जिनमें से गाय, भैंस, बैल तथा ऊँट पर प्रीमियम 100 रुपये का लाभ तथा अन्य पर 25 रुपये का बीमा प्रीमियम लाभ होगा।


Related Questions - 1


हरियाण-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) जे.सी. शाह
B) आर. सी. लोहारी
C) एम. जी. जोशी
D) जे. डी. गुप्ता

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

View Answer

Related Questions - 4


जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।


A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 5


पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer