Question :
A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल
Answer : A
जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।
A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल
Answer : A
Description :
जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले मुख्य रचनाकार श्री धर जी हैं। जिनके रचना काल को 1189 से 1230 के मध्य माना जाता है। इनके द्वारा रचित तीन ग्रन्थ पासणा चरिउ, सुकमाल चरिउ, भविसयत चरिउ आदि हैं।
Related Questions - 1
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 2
जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।
A) फरीदाबाद
B) अम्बाला
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| A. पण्डित शंकर लाल | (i) जयमल पत्ता |
| B. अहमद बख्श | (ii) भूरा-बादल |
| C. हरदेव | (iii) कृष्ण-जन्म |
| D. माँगेराम | (iv) हीर-राँझा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज योजना के तहत राज्य के कितने छात्रों का चयन किया गया है?
A) 1200 छात्र
B) 1500 छात्र
C) 100 छात्र
D) 500 छात्र
Related Questions - 5
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की