Question :

महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

Answer : D

Description :


थानेसर नगर के उत्तर में स्थानेश्वर महादेव को समर्पित एक विख्यात मन्दिर है। महमूद गजनवी के भारत आक्रमण के दौरान यह मन्दिर भी उसके कोप का भाजन बना और यहाँ स्थापित मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया और उसको एक चौराहे पर रखवा दिया। ताकि हर आने जाने वाला उसे अपमानित करे। 


Related Questions - 1


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।

 

(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़

(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) केन्द्र सरकार द्वारा
B) पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
C) राज्य सरकार द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer