Question :
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)
Answer : D
महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)
Answer : D
Description :
थानेसर नगर के उत्तर में स्थानेश्वर महादेव को समर्पित एक विख्यात मन्दिर है। महमूद गजनवी के भारत आक्रमण के दौरान यह मन्दिर भी उसके कोप का भाजन बना और यहाँ स्थापित मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया और उसको एक चौराहे पर रखवा दिया। ताकि हर आने जाने वाला उसे अपमानित करे।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?
A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘लैम्प सेविंग स्कीम’ है।
A) बी पी एल परिवारों के बीच सी एफ एल वितरित करना।
B) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
C) सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रयोग
D) पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना
Related Questions - 3
सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक
Related Questions - 4
जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाईयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?
A) दुबई
B) जर्मनी
C) दक्षिण अफ्रीका
D) उपर्युक्त सभी देशों में
Related Questions - 5
चण्डीगढ़ में 1986 में स्थापित सुखना झील वन्य अभयारण्य है वह कितने किमी. में फैला है?
A) 25.42 वर्ग किमी.
B) 42.65 वर्ग किमी.
C) 35.4 वर्ग किमी.
D) इनमें से कोई नहीं