Question :

महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

Answer : D

Description :


थानेसर नगर के उत्तर में स्थानेश्वर महादेव को समर्पित एक विख्यात मन्दिर है। महमूद गजनवी के भारत आक्रमण के दौरान यह मन्दिर भी उसके कोप का भाजन बना और यहाँ स्थापित मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया और उसको एक चौराहे पर रखवा दिया। ताकि हर आने जाने वाला उसे अपमानित करे। 


Related Questions - 1


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

View Answer

Related Questions - 2


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer