Question :

महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

Answer : D

Description :


थानेसर नगर के उत्तर में स्थानेश्वर महादेव को समर्पित एक विख्यात मन्दिर है। महमूद गजनवी के भारत आक्रमण के दौरान यह मन्दिर भी उसके कोप का भाजन बना और यहाँ स्थापित मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया और उसको एक चौराहे पर रखवा दिया। ताकि हर आने जाने वाला उसे अपमानित करे। 


Related Questions - 1


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 3


विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer