Question :

सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?


A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


जाट खेतिहरों की एक जाति मानी जाती है। महाराजा सूरजमल ने 1756-1763 ई. तक जाटों का नेतृत्व किया। वह किसानों की पोशाक पहनते थे।


Related Questions - 1


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer