Question :

हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?


A) 7
B) 4
C) 6
D) 2

Answer : A

Description :


हरियाणा में बसों को बदलने की सीमा 8 वर्ष से घटाकर 7 वर्ष कर दी गई है। इससे न केवल यातायात को सुरक्षित बनाया जाएगा बल्कि उसकी गति को भी बनाए रखा जा सकेगा।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किस जिले में होती है?


A) करनाल
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

View Answer