Question :

हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?


A) 7
B) 4
C) 6
D) 2

Answer : A

Description :


हरियाणा में बसों को बदलने की सीमा 8 वर्ष से घटाकर 7 वर्ष कर दी गई है। इससे न केवल यातायात को सुरक्षित बनाया जाएगा बल्कि उसकी गति को भी बनाए रखा जा सकेगा।


Related Questions - 1


राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?


A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?

 

पत्र/पत्रिका           प्रकाशक/सम्पादक 


A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?


A) 20
B) 30
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer