Question :

बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

Answer : A

Description :


बाराखम्बा छतरी होडल में स्थित है। यह हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अन्तर्गत आता है। इसका निर्माण 1754-1764 ई. के बीच हुआ था। इसका निर्माण भरतपुर के राजा सूरजमल के ससुर चौधरी कांशीराम सोरोत ने करवाया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?


A) 30
B) 31
C) 50
D) 40

View Answer

Related Questions - 5


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

View Answer