Question :

बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

Answer : A

Description :


बाराखम्बा छतरी होडल में स्थित है। यह हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अन्तर्गत आता है। इसका निर्माण 1754-1764 ई. के बीच हुआ था। इसका निर्माण भरतपुर के राजा सूरजमल के ससुर चौधरी कांशीराम सोरोत ने करवाया था।


Related Questions - 1


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer

Related Questions - 3


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 4


बागवाला तालाब कौन-से जिले में है?


A) रेवाड़ी
B) रोहतक
C) जगाधरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


फतेहाबाद में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती हैं?


A) 18.00%
B) 19.06%
C) 20.01%
D) 24.02%

View Answer