Question :

जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाईयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?


A) दुबई
B) जर्मनी
C) दक्षिण अफ्रीका
D) उपर्युक्त सभी देशों में

Answer : D

Description :


यमुनानगर जिले में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हुई, इसमें भी प्लाईवुड उद्योग, पेपरमिल उद्योग, बर्तन उद्योग आदि स्थापित हुए। लगभग 100 वर्ष पूर्व सबसे पहले इस शहर में मेटल उद्योग का आरंभ हुआ था। यहाँ की औद्योगिक इकाईयों का तैयार माल लगभग यूरोप, अफ्रीका, दुबई, दक्षिण एशिया के कई देशों में जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?


A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 4


पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्र किसने प्रकाशित किया था?


A) पंडित श्रीराम शर्मा ने
B) पंडित नेकीराम शर्मा ने
C) राधाकृष्ण वर्मा ने
D) लाला काकाराम ने

View Answer