निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?
A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने
Answer : D
Description :
हिन्दी साहित्य के विकास में हरियाणा के मुस्लिम संत, शेख-यू अलीशाह कलन्दर, सनत सादुल्ला, शेख बहाउद्दीन चिश्ती आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये मुस्लिम संत सूफी परम्परा से संबंधित हैं। सूफी परम्परा एक रहस्यवादी परम्परा है।
Related Questions - 1
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?
A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी
Related Questions - 3
विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. NH-1 | (i) पानीपत |
| B. NH-10 | (ii) रोहतक |
| C. NH-71 | (iii) झज्जर |
| D. NH-22 | (iv) पिंजौर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)