Question :

जैन साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में इनका प्रमुख स्थान है?


A) पुष्पदन्त
B) कृष्ण गोस्वामी
C) शंकर लाल शुक्ल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


जैन धर्म की दो शाखाएँ हैं- दिगम्बर और श्वेताम्बर। पुष्पदन्त प्रसिद्ध जैन साहित्यकार थे, जिनका समय दसवीं सदी को माना जाता है। पुष्पदन्त ने चार प्रसिद्ध ग्रन्थों की रचना की, जिनमें-

 

(1) तिसट्ठि महापुरिस गुणालंकार, 

(2) ठाय कुमार चरिउ

(3) जसहर चरिउ

(4) कोश ग्रन्थ

 

इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?


A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।

(ii)  इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer