Question :
A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?
A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
मारवाड़ी ढंग की पगड़ी को साफा कहते हैं। यह पगड़ी रंग-बिरंगी होती है। यह पगड़ी सिर के चारों ओर विभिन्न एवं विशिष्ट शैलियों में बांधी जाती है तथा ये शैलियाँ विभिन्न जातियों और विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग होती हैं।
Related Questions - 1
‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?
A) संत हरदेदास
B) संत गुलाब सिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयचन्द
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. भीम पुरस्कार | (i) हिन्दी साहित्य |
B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार | (ii) उर्दू पुरस्कार |
C. हाली पुरस्कार | (iii) कविता लेखन |
D. सूर सम्मान | (iv) खेल क्षेत्र में |
कूटः A B C D
A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)
Related Questions - 4
21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़
Related Questions - 5
रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?
A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं