मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?
A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
मारवाड़ी ढंग की पगड़ी को साफा कहते हैं। यह पगड़ी रंग-बिरंगी होती है। यह पगड़ी सिर के चारों ओर विभिन्न एवं विशिष्ट शैलियों में बांधी जाती है तथा ये शैलियाँ विभिन्न जातियों और विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग होती हैं।
Related Questions - 1
प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?
A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर
Related Questions - 3
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Related Questions - 4
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 5
निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?
A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं