Question :

कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

Answer : D

Description :


नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध गुरु, गुरु गोरखनाथ जी थे। उसके पश्चात् उनके शिष्य चौरंगीनाथ हुए। नाथ सम्प्रदाय की पुस्तक ‘श्री नाथ अष्टक’, ’षटचक्र निर्णय’, ’अष्टा योग’ आदि हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

View Answer

Related Questions - 2


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?


A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

View Answer

Related Questions - 5


यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।


A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer