Question :

कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

Answer : D

Description :


नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध गुरु, गुरु गोरखनाथ जी थे। उसके पश्चात् उनके शिष्य चौरंगीनाथ हुए। नाथ सम्प्रदाय की पुस्तक ‘श्री नाथ अष्टक’, ’षटचक्र निर्णय’, ’अष्टा योग’ आदि हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?


A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600

View Answer

Related Questions - 3


‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?


A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी हैः


A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल
D) ब्राह्मणी

View Answer

Related Questions - 5


नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer