Question :

कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

Answer : D

Description :


नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध गुरु, गुरु गोरखनाथ जी थे। उसके पश्चात् उनके शिष्य चौरंगीनाथ हुए। नाथ सम्प्रदाय की पुस्तक ‘श्री नाथ अष्टक’, ’षटचक्र निर्णय’, ’अष्टा योग’ आदि हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?


A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer

Related Questions - 5


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer