Question :

‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

Answer : A

Description :


पण्डित विद्याधर शास्त्री की पुस्तक का नाम ‘विवाह पद्धति’ है। पण्डित विद्याधर शास्त्री एक संस्कृत कवि थे। पण्डित विद्याधर शास्त्री का जन्म राजस्थान के चुरु जिले में हुआ। इन्हें सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा अखिल भारतीय संस्कृत समागम में विद्यापति की उपाधि दी गई।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


महान कवि सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) उचाना
B) किलोई
C) सीही
D) असन्ध

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?  


A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 5


यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer