Question :

‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

Answer : A

Description :


पण्डित विद्याधर शास्त्री की पुस्तक का नाम ‘विवाह पद्धति’ है। पण्डित विद्याधर शास्त्री एक संस्कृत कवि थे। पण्डित विद्याधर शास्त्री का जन्म राजस्थान के चुरु जिले में हुआ। इन्हें सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा अखिल भारतीय संस्कृत समागम में विद्यापति की उपाधि दी गई।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 2


2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

View Answer

Related Questions - 3


किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?


A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 5


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer