Question :

किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

Answer : A

Description :


किशोरी पोषाहार योजना 2002-03 में पूरे देश के 51 अभिनिर्धारित जिलों में प्रायोगिक स्तर पर किशोरियों हेतु पोषण कार्यक्रम आरंभ किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक लाभार्थी को जन वितरण प्रणाली के द्वारा 6 किग्रा. गेहूँ मुफ्त खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। 


Related Questions - 1


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

View Answer

Related Questions - 3


वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में ‘भिवानी टेक्सटाइल मिल’ की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1930 में
B) वर्ष 1937 में
C) वर्ष 1942 में
D) वर्ष 1950 में

View Answer

Related Questions - 5


रेलवे कैरिज एण्ड वैगन वर्कशॉप कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) रेवाड़ी
D) भिवानी

View Answer