Question :

निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

Answer : A

Description :


रामपत यादव हरियाणा के कवि नहीं हैं। बल्कि अन्य रमेशचन्द्र जैन, उर्मि कृष्ण, मोहन चोपड़ा आदि हरियाणा के साहित्यकार हैं। इसके अतिरिक्त पं. लखीमचन्द, पं. मांगेराम, मेहर सिंह, जैमिनी हरियाणावी, कंवल हरियाणावी इत्यादि भी हरियाणा के साहित्यकार हैं।


Related Questions - 1


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

View Answer

Related Questions - 5


राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?


A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी

View Answer