Question :

निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

Answer : A

Description :


रामपत यादव हरियाणा के कवि नहीं हैं। बल्कि अन्य रमेशचन्द्र जैन, उर्मि कृष्ण, मोहन चोपड़ा आदि हरियाणा के साहित्यकार हैं। इसके अतिरिक्त पं. लखीमचन्द, पं. मांगेराम, मेहर सिंह, जैमिनी हरियाणावी, कंवल हरियाणावी इत्यादि भी हरियाणा के साहित्यकार हैं।


Related Questions - 1


राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


टांगरी किस नदी का प्रमुख सहायक नदी है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत काल से चला आ रहा नृत्य है।


A) धमाल नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) झूमर नृत्य
D) फाग नृत्य

View Answer