Question :

निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

Answer : A

Description :


रामपत यादव हरियाणा के कवि नहीं हैं। बल्कि अन्य रमेशचन्द्र जैन, उर्मि कृष्ण, मोहन चोपड़ा आदि हरियाणा के साहित्यकार हैं। इसके अतिरिक्त पं. लखीमचन्द, पं. मांगेराम, मेहर सिंह, जैमिनी हरियाणावी, कंवल हरियाणावी इत्यादि भी हरियाणा के साहित्यकार हैं।


Related Questions - 1


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?


A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए किन राज्यों में क्षेत्रीय परियोजना का शुभारंभ किया गया?


A) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B) हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़
C) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, तमिलनाडु, हरियाणा
D) पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer