Question :
A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी
Answer : C
निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?
A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी
Answer : C
Description :
यमुना नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। यमुना का उद्गम गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में बन्दरपूँछ नामक चोटी पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से होती है। यह यमुनानगर जिले में ‘कलेसर’ नामक स्थान से प्रवेश करती है तथा करनाल, पानीपत, सोनीपत एवं फरीदाबाद से बहते हुए ‘हसनपुर’ के पास उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%
Related Questions - 2
किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण
Related Questions - 3
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?
A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी