Question :

निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

Answer : C

Description :


यमुना नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। यमुना का उद्गम गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में बन्दरपूँछ नामक चोटी पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से होती है। यह यमुनानगर जिले में ‘कलेसर’ नामक स्थान से प्रवेश करती है तथा करनाल, पानीपत, सोनीपत एवं फरीदाबाद से बहते हुए ‘हसनपुर’ के पास उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer

Related Questions - 4


दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?


A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer