Question :

निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

Answer : C

Description :


यमुना नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। यमुना का उद्गम गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में बन्दरपूँछ नामक चोटी पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से होती है। यह यमुनानगर जिले में ‘कलेसर’ नामक स्थान से प्रवेश करती है तथा करनाल, पानीपत, सोनीपत एवं फरीदाबाद से बहते हुए ‘हसनपुर’ के पास उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।


Related Questions - 1


शहीद उधर्मा राम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) हिसार
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के अधिकार को कानून बनाया गया है?


A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2008
B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010
D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?


A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer