Question :
A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी
Answer : C
निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?
A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी
Answer : C
Description :
यमुना नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। यमुना का उद्गम गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में बन्दरपूँछ नामक चोटी पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से होती है। यह यमुनानगर जिले में ‘कलेसर’ नामक स्थान से प्रवेश करती है तथा करनाल, पानीपत, सोनीपत एवं फरीदाबाद से बहते हुए ‘हसनपुर’ के पास उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।
Related Questions - 1
हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?
A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल
Related Questions - 2
‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?
A) संत नित्यानन्द
B) संत निश्चल दास
C) संत दयाल दास
D) संत लालदास
Related Questions - 3
हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. सतकुम्भा मेला | (i) श्रावण माह (सोनीपत) |
| B. डेरा नग्न बालनाथ मेला | (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत) |
| C. रामदेवजी मेला | (iii) माघ माह (सिरसा) |
| D. गोपाल मोचन मेला | (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर) |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)