Question :

निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

Answer : C

Description :


यमुना नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। यमुना का उद्गम गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में बन्दरपूँछ नामक चोटी पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से होती है। यह यमुनानगर जिले में ‘कलेसर’ नामक स्थान से प्रवेश करती है तथा करनाल, पानीपत, सोनीपत एवं फरीदाबाद से बहते हुए ‘हसनपुर’ के पास उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 2


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने लाइसेन्सशुदा ब्लड बैंक हैं?


A) 15
B) 3
C) 55
D) 63

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 5


पंचमुखी हनुमान मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) गुड़गाँव
D) कैथल

View Answer