निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?
A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी
Answer : C
Description :
यमुना नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है। यमुना का उद्गम गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में बन्दरपूँछ नामक चोटी पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से होती है। यह यमुनानगर जिले में ‘कलेसर’ नामक स्थान से प्रवेश करती है तथा करनाल, पानीपत, सोनीपत एवं फरीदाबाद से बहते हुए ‘हसनपुर’ के पास उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है।
Related Questions - 1
करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का
Related Questions - 2
सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?
A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल
Related Questions - 3
यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में कौन-सा पार्क विकसित किया जा रहा है?
A) चौधरी देवीलाल पार्क
B) चौधरी चरणसिंह पार्क
C) चौधरी देवीराम पार्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Related Questions - 5
‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?
A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण