Question :

किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के अधिकार को कानून बनाया गया है?


A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2008
B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010
D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011

Answer : B

Description :


हरियाणा में बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 में लागू हुआ। बच्चे किसी भी देश की सर्वोच्च संपत्ति हैं। अतएव उनके विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य महत्त्वपूर्ण विषय हैं। इसी सन्दर्भ में भारत में शिक्षा का अधिकार कानून 86वें संविधान संशोधन द्वारा लाया गया।


Related Questions - 1


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?


A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सी हरियाणा की प्रमुख फसल नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) चाय
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 4


1966 ई. में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी?


A) भजनलाल
B) चौधरी बंसीलाल
C) सैफ अली खान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer